motihari-police-arrested-three-criminals-planning
motihari-police-arrested-three-criminals-planning 
क्राइम

मोतिहारी पुलिस ने योजना बना रहेे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मोतिहारी, 04 मार्च (हि. स.)। मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छतौनी थानाअंतर्गत बस स्टैंड में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही अविलंब अपराधियों की सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए छतौनी बस स्टैंड में छापेमारी कर एकत्रित हुए अपराधियों में से तीन अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा तीन अपराधी भागने निकले। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.62 एम एम का 25 गोली , दो देशी कट्टा , 3.15 बोर का दो गोली बरामद किया गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में मनिष कुमार यादव और अनिकेत राज है। जो छतौनी थाना क्षेत्र के निवासी हैं तीसरे का नाम फूलबाबू कुमार है जो रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इनके ऊपर छतौनी थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/चंदा