motihari-police-arrested-four-criminals-planning
motihari-police-arrested-four-criminals-planning 
क्राइम

मोतिहारी पुलिस ने योजना बना रहेे चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मोतिहारी, 27 फरवरी (हि. स.)। मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया को बताया कि मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छतौनी थाना अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब मैदान में कुछ बाहरी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार के साथ आये हैं। इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई करते हुए छतौनी थाना ने एक टीम गठित कर स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में छापेमारी कर मौके से चार अपराधियों - मो. मासूम , सिद्धार्थ कुमार , मो. इरशाद जो मधुबन थाना क्षेत्र के निवासी है और एक अपराधी मंसूर आलम बंजरिया थाना क्षेत्र के निवासी को एक 7.65 एम एम का पिस्टल एवं 7.65 एम एम का 20 गोली , एक एयर गन (कट्टा जैसा) और एक चोरी का मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग जनवरी 2021 में पाँच सौ चक्र गोली मोतिहारी में बेचा था। पूर्व में गिरफ्तार अपराधी मासूम के पिता मो. वली आलम द्वारा वर्ष 2020 में पांच सौ चक्र गोली बेचने के लिए लाया गया था तो विशेष कार्य बल बिहार पटना द्वारा मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया था। इन लोगों के द्वारा हथियार और भारी मात्रा में गोली पटना मीठापुर निवासी कुख्यात अपराधी मनीष कुमार से खरीदा जाता था। मनीष को पटना पुलिस ने पूर्व में ही जेल भेज दियाा है। शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश/चंदा