mother-handed-over-the-minor-daughter-to-the-poor
mother-handed-over-the-minor-daughter-to-the-poor 
क्राइम

मां ने नाबालिग बेटी को दरिंदे के हाथों सौंपा

Raftaar Desk - P2

जयपुर,26 जून (हि.स.)। बगरू थाना इलाके में एक कलयुगी मां ने अपनी 11 वर्षीय किशोरी को दरिंदे के हाथ सौंप दिया। इस मामले में किशोरी के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि बगरू निवासी पीडिता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि उनके घर में रमेश घठाला निवासी बगरू का आना जाना है,जो शुरू से ही उसकी बेटी पर गंदी नजर रखता आया है। जब उसकी बेटी ने इस बारे में अपनी मां को बताया तो मां ने भी बेटी का साथ देने के बजाय उसे डांट कर चुप करा दिया। इस दौरान एक दिन पीडिता ने अपनी मां को रमेश को न्यूड वीडियो कॉल करते हुए देख लिया। जब आरोपित रमेश उनके घर आया तो किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने इसका विरोध किया तो किशोरी को उसकी मां कमरे में ले गई और किशोरी को नग्न कर रमेश के हवाले कर दिया। जहां पर रमेश ने किशोरी के साथ अश्लीलता की और साथ ही इस बारे में पिता को कुछ भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जब किशोरी की मां घर पर नहीं थी तो किशोरी ने मौका देखकर आपबीती अपने पिता को बताई और फिर पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप