क्राइम

हरिद्वार जेल में गैगस्टर से मोबाइल फोन बरामद

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। जेल में बंद कैदी इंतजार उर्फ भूरा के मोबाइल फोन से किसी को धमकाने की सूचना से हड़कंप मच गया। प्रशासन, पुलिस और एसटीएफ ने करीब तीन घंटे तक जेल परिसर में कैदियों से सख्ती से पूछताछ की और छानबीन की। प्रशासन की टीम ने भूरा से एक एंड्रायड मोबाइल फोन, सिम और चार्जर बरामद किया है। अब भूरा को अन्य जेल में भेजने की तैयारी शुरू की गई है। जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा, इसकी जांच शुरू हो गई है। इस प्रकरण में जेल प्रशासन पर गाज गिरनी तय है। भूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। प्रशासनिक टीम ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि भूरा को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। वह पूरे प्रकरण की जांच करा रहे हैं। जेल के अंदर मोबाइल फोन पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है। भूरा व्हाटस ऐप चलाता था। उसी से मैसेज भेजता था। पहले भी जेल से मोबाइल फोन चलाने की सूचना मिलती रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in