क्राइम

बवाना नहर में लापता बच्चे का शव पड़ा मिला

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के बवाना इलाके में मंगलवार सुबह एक छोटी नहर से एक लापता बच्चे का शव बरामद हुआ। जिसके बाद इलाके में हडक़ंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। शुरूआती जांच में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक हादसा है। जिसके चश्मदीद गवाह उसके खुद दोस्त हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे की पहचान दस साल के केशव के रूप में हुई है। वह बवाना इलाके में ही रहता था। परिवार में उसके माता पिता और दो बहनें हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सेक्टर-4 बवाना स्थित छोटी नहर में बच्चे की लाश पड़ी होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिसकी पहचान केशव के रूप में हुई। वह सरकारी स्कूल से तीसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। परिवार वालों से पता चला कि केशव के पिता चप्पल का काम करते हैं। 19 दिसंबर को केशव अपने पड़ोसी साथी के साथ नहर के पास हाथ पैर धोने के लिए गया था। तभी उसका पैर फिसल गया था। दोस्त ने हादसे की जानकारी परिवार वालों को दी थी। पुलिस को दमकल ने शव को तलाशने की काफी कोशिश की थी। लेकिन शव नहीं मिला था। मंगलवार सुबह बॉडी फुलकर पानी के ऊपर आ गई थी। जो नहर में लगे जान में फंस गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in