क्राइम

मेरठ: पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 03 अप्रैल (हि.स.)। नौचंदी पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए कई वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए बदमाशों का बड़ा आपराधिक इतिहास है। उनके दूसरे साथियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि शास्त्रीनगर में आवास विकास चौराहे से लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम बनी सराय निवासी शहजाद उर्फ भूरा और मोदीनगर निवासी नाजिम उर्फ सोनू बताए। बदमाशों के पास से सोने की दो चेन और लाल रंग की अपाचे बाइक बरामद की गई। पकड़े गए बदमाशों ने गंगानगर और कंकरखेड़ा सहित जिले के कई थाना क्षेत्रों में हुई चेन लूट की घटनाओं में अपना हाथ बताया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए नौचंदी पुलिस और एसओजी की टीम ने लगभग दो सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके बाद इन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है। दोनों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। इन बदमाशों के दूसरे साथियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप