meerut-looting-millions-of-iti-employee39s-family-in-broad-daylight
meerut-looting-millions-of-iti-employee39s-family-in-broad-daylight 
क्राइम

मेरठ : दिनदहाड़े आईटीआई कर्मचारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 03 मार्च (हि.स.)। सरधना थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर कबूतरबाजी के बहाने आईटीआई कर्मचारी के परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों रुपए का माल लूट लिया। बदमाशों ने घर से सवा दो लाख रुपए नकद और चार लाख रुपए के आभूषण लूट लिये। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सरधना कस्बे के भटवाड़ा मोहल्ला में रहने वाले मुकेश विश्नोई अलीपुर स्थित एक निजी आईटीआई कॉलेज में कर्मचारी हैं। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर मुकेश की पत्नी कंचन बाहर कपड़े सुखा रही थी। कंचन के मुताबिक, इसी बीच मुंह पर मास्क लगाए दो युवक उनके घर पहुंचे। युवकों ने कहा कि उनका कबूतर मुकेश की छत पर चला गया है। इसी के साथ कबूतर लाने की जिद करते हुए वह कंचन को धकियाते हुए घर में दाखिल हो गए। आरोप है कि इसके बाद बदमाशों ने घर में खेल रही कंचन की 12 साल की बेटी सिया और 10 साल के बेटे ओम को गन प्वाइंट पर ले लिया। सभी के हाथ-पांव बांधकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने घर में रखी दो लाख बीस हजार की नकदी और साढ़े चार लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। इसके बाद मौके से फरार हो गए। पीड़िता का शोर सुनकर घर पहुंचे क्षेत्रवासियों ने उसे बंधन मुक्त कराया। घटना की जानकारी के बाद सीओ आरपी शाही और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए घटना के खुलासे के प्रयास में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक