mbbs-final-year-student-hangs-in-hostel-room
mbbs-final-year-student-hangs-in-hostel-room 
क्राइम

एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्र ने हॉस्टल के कमरें में लगाया फंदा

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के पीछे स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के एक कमरें में रहने वाले एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्र ने शनिवार रात को कमरें में रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर अस्पताल प्रशासन के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। छात्र के सुसाइड किए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर संंदेह जताया जाता है कि किसी डिप्रेशन में आकर फंदा लगाया होगा। छात्र के परिजन को जालोर सूचना दी गई है। रविवार को आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि मथुरादास माथुर अस्पताल के पीछे स्थित यूजी हॉस्टल के तीसरे फ् लोर पर कमरा नंबर 327 में रहने वाले छात्र जालोर निवासी दिनाराम देवासी ने फंदा लगाया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हॉस्टल के अन्य छात्र कमरे को तोड़ कर अंदर घुसे थे। कमरा अंदर से बंद था। फिर पंखें के हुक में लटक रहे दिनाराम को फंदे काट कर उतारा गया। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर एमडीएमएच अधीक्षक डॉक्टर महेंद्र आसेरी भी वहां पहुंचे। इधर जानकारी के साथ जिला पश्चिम के सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। बताया गया कि दिनाराम देवासी एमबीबीएस फाइनल इयर का छात्र था। उसने आत्महत्या किस कारण की इस बारे में अभी पता नहीं चला है। उसके मोबाइल से कुछ जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की तरफ से प्रयास किए जा रहे है। रूममेट वक्त घटना बाहर गए हुए थे। लौटने पर दरवाजा भीतर से बंद होने और कॉल रिसीव नहीं किए जाने पर दरवाजे को तोड़ कर अंदर प्रवेश किया गया। शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के लिए एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजन के आने पर आगे की कार्रवाई की जा सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर