mathura-three-members-of-gang-who-grabbed-lakhs-by-giving-fake-army-appointment-arrested
mathura-three-members-of-gang-who-grabbed-lakhs-by-giving-fake-army-appointment-arrested 
क्राइम

मथुरा : आर्मी का फर्जी नियुक्ति देकर लाखों हड़पने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 04 जून(हि.स.)। फरह पुलिस ने शुक्रवार आर्मी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी देहात श्रीश चन्द ने बताया कि गुरूवार को थाना फरह के ग्राम बरौदा मसरकपुर निवासी बृजमोहन पुत्र रतनसिंह के पुत्र दीनदयाल को आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके एक लाख दस हजार रुपये लेकर एमईएस (आर्मी) का फर्जी नियुक्ति पत्र आर्मी का दे दिया तथा चार लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की गयी थी। कार्यवाही करते हुये संयुक्त पुलिस टीम ने आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धन अर्जित करने वाले गैंग के तीन शातिर सदस्य सोनू पुत्र नन्दराम निवासी वेरी थाना फरह सुभाष चन्द पुत्र महेन्द्र सिह निवासी इन्द्रपुरी कालौनी (वाकलपुर) थाना हाइवे शरद उर्फ देववृत पुत्र सन्त सिह निवासी राजगार्डन कालौनी थाना हाइवे को शुक्रवार फरह थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। ये शातिर किस्म के अपराधी है जो गैंग बनाकर नवयुवकों को अपने चंगुल में फंसाकर सरकारी नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी ठगी कर आर्मी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगने का अपराध करते थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश