mathura-car-collided-with-divider-on-yamuna-expressway-roadways-crushed-three-killed
mathura-car-collided-with-divider-on-yamuna-expressway-roadways-crushed-three-killed 
क्राइम

मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, रोडवेज ने रौंदा, तीन की मौत

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 28 मार्च (हि.स.)। थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 99 के समीप रविवार को नोएडा से आगरा जा रही कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी साइड में पलट गई। उसी दौरान दूसरी ओर से आ रही रोडवेज बस ने कार को रौंद डाला। हादसे में मौके पर ही तीन की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही। दोपहर यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा की ओर से आ रही वैगनआर कार मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में गांव जनकपुर पर माइल स्टोन 99 समीप डिवाइडर से टकरा गई। कार पलट कर आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर आ गिरी। आगरा से नोएडा की ओर जा रही रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार काफी दूर तक घिसटते हुए चली गई। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद आगरा से नोएडा जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इंस्पेक्टर मांट भीम सिंह जावला ने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके पास मिले मोबाइल के लॉक खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार को भी ट्रेस किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश