Mathura: A person troubled by bank and other debts, committed suicide by jumping in front of the train
Mathura: A person troubled by bank and other debts, committed suicide by jumping in front of the train 
क्राइम

मथुरा : बैंक व अन्य कर्ज से परेशान व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद की खुदकशी

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 29 दिसम्बर(हि.स.)। लाखों के कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने मंगलवार थाना गोवर्धन की चौकी राधाकुंड क्षेत्र के पंजाबी नगला के समीप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार पूर्वान्ह राधाकुंड-पंजाबी नगला के समीप कर्ज में डूबे 55 वर्षीय यादव राय पुत्र जागेन्द्र राय निवासी राधानगर कॉलोनी राधाकुंड ने राधाकुंड- पंजाबी नगला के समीप खम्बा नम्बर 415 के निकट अलवर की तरफ से मथुरा जाने वाली माल गाड़ी के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी जितेन्द्र तेवतिया व मय फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के साले शंकर राय ने बताया कि जीजा यादवराय करीब 30 साल से राधाकुंड की राधानगर कॉलोनी में रह रहा था। यहां मजदूरी कर पति-पत्नी खर्चा चला रहे थे। यादव राय पर करीब 7 लाख से अधिक का कर्ज होने से बहुत परेशान थे। जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को सुबह बिना बताए घर ने निकल गया और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। चौकी प्रभारी जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि करीब 55 वर्षीय व्यक्ति पर बैंक का करीब 7 लाख व अन्य कर्ज कर्ज था जिसके चलते ट्रेन से आत्महत्या कर ली है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in