married-woman-harassed-by-demanding-cash-in-dowry-case-filed-against-mother-son
married-woman-harassed-by-demanding-cash-in-dowry-case-filed-against-mother-son 
क्राइम

दहेज में नकदी की मांग कर विवाहिता को किया प्रताड़ित, मां-बेटा पर केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

राजगढ़,19 फरवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में खोयरी रोड़ डाक बंगला के समीप रहने वाली महिला ने पति और सास पर दहेज में रुपए की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित मां-बेटा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार खोयरी रोड़ निवासी 29 वर्षीय पूजा वंशकार ने बताया कि पति महेश और सास सूरजबाई शादी के बाद से ही दहेज के रुप में नकदी की मांग कर मानसिक प्रताड़ना देते आ रहे है। पुलिस ने आरोपित पति और सास के खिलाफ धारा 498ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक/राजू-hindusthansamachar.in