क्राइम

पैसे के लेनदेन पर लाठी-डंडे से प्रहार कर युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार एक फरार

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 29 दिसम्बर (हि.स.)।खिलचीपुर थाना क्षेत्र के बामनगांव में पैसे के लेनदेन पर की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित अभी भी फरार बताया गया है।थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने मंगलवार को बताया कि 25 दिसम्बर को बामनगांव में बनवारी के कुएं पर शराब पीने के दौरान पैसे के लेनेदेन को लेकर विवाद हो गया और शराब के नशे में चार लोगों ने मिलकर ग्राम पिपलियाखेड़ी थाना सुठालिया निवासी मामा उर्फ बनेसिंह सौंधिया पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपितों ने साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को मानपुरा के रास्ते में फैंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को मौके से शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में दिनेश पुत्र चुन्नीलाल दांगी, बनवारी पुत्र वंशीलाल, जगदीश पुत्र देवलाल दांगी,देवचंद पुत्र छोटूलाल दांगी निवासी बामनगांव के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज किया। मामले में पुलिस ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित दिनेश, बनवारी और जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि देवचंद फरार बताया गया है। मृतक तीन-चार साल से बामनगांव में रहकर मजदूरी का काम करता था और पैसों के लेनदेन पर युवक की हत्या की गई। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक-hindusthansamachar.in