liquor-factory-worker-murdered-for-two-days
liquor-factory-worker-murdered-for-two-days 
क्राइम

दो दिन से लापता शराब फैक्ट्री के कर्मचारी की हत्या

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 07 अप्रैल (हि.स.)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से दो दिन से लापता शराब फैक्ट्री के कर्मचारी की हत्या कर दी गई। बुधवार को परिजनों ने एक खंडहरनुमा मकान से उसका शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जवाहरपुरी निवासी 20 वर्षीय भीम कंकरखेड़ा शराब फैक्ट्री में मजदूरी करता था। भीम के भाई करण के मुताबिक, दो दिन पहले भीम अपने पिता से दो सौ रुपये लेकर मोबाइल रिचार्ज कराने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद से वह लापता था। मंगलवार को परिवार के लोगों ने कंकरखेड़ा थाने में भीम की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद परिजन खुद भी लगातार भीम की तलाश कर रहे थे। बुधवार को युवक को तलाशते हुए परिवार के लोग कैंट स्टेशन के निकट रेलवे कॉलोनी स्थित एक खंडहरनुमा मकान में पहुंचे। जहां प्रथम तल पर भीम की खून से लथपथ लाश को देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से नशे के लिए प्रयोग की जाने वाली कुछ सामग्री भी बरामद हुई। युवक की हत्या ईंट से सिर कुचलकर और धारदार हथियारों से वार करके की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई करण का कहना है कि मृतक भीम का अपने साथ काम करने वाले एक युवक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना वाले दिन भी उस युवक ने ही भीम को कॉल करके बाहर बुलाया था। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि अभी इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप