lineman-dies-suspiciously-while-fixing-a-fault-on-a-power-line
lineman-dies-suspiciously-while-fixing-a-fault-on-a-power-line 
क्राइम

बिजली लाइन पर फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की संदिग्धावस्था में मौत

Raftaar Desk - P2

पाली, 20 अप्रैल (हि.स.)। डिस्कॉम कार्यालय सुमेरपुर के अधीन नेतरा गांव में मंगलवार सुबह पोल पर चढ़कर फॉल्ट ठीक करते समय लाइनमैन की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। परिजनों ने करंट से हुई मौत बताकर मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस के अनुसार छावनी शिवगंज निवासी सतीश कुमार (40) पुत्र रामकुमार मीणा सुमेरपुर डिस्कॉम में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। वह स्थानीय अधिकरियों के मौखिक निर्देश पर नेतरा गांव में नर्सरी के पास बिजली का फॉल्ट ठीक करने अपने सहयोगी के साथ पहुंचा और पोल पर चढ़ा। इससे पूर्व शटडाउन लिया गया। इस दौरान उसकी तबीयत खराब होने पर सहयोगी चिल्लाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे सहयोग से नीचे उतारा। उसे राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय सुमेरपुर पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर लाइनमैन के परिजन व सुमेरपुर पुलिस चिकित्सालय पहुंची। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद परिजनों ने सतीश कुमार की मौत करंट से होना बताया और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर मौजूद एईएन अमित करोल ने बताया कि सतीश कुमार की मौत तबीयत खराब होने से हुई है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया। बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर