lecturer-dies-in-accident-on-first-day-of-school-opening
lecturer-dies-in-accident-on-first-day-of-school-opening 
क्राइम

स्कूल खुलने के पहले दिन ही व्याख्याता की हादसे में मौत

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 07 जून (हि.स.)। जोधपुर शहर में सोमवार को सरकारी स्कूल खुलने के पहले दिन एक व्याख्याता की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह आज अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। शिक्षक की बाइक को आंगणवा रोड पर कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर चला गया। घायल अवस्था में उसे एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करवड़ में तैनात छोटू गिरी गोस्वामी की वर्तमान में नौ मील में स्थित जांच नाके पर ड्यूटी थी। कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने के लिए वहां से निकलने वाले वाहनों की जांच में सहयोग के लिए उसको वहां तैनात किया गया था। आज छोटू गिरी माता का थान स्थित अपने निवास से करीब पौने दस बजे ड्यूटी पर जा रहा था। आंगणवा रोड पर एक अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मार निकल गया। टक्कर लगने से सड़क किनारे उछल कर गिरे छोटू गिरी को वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों ने संभाला और उसे एमडीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गई। हिन्दुस्थान समाचार/ सतीश/ ईश्वर