landslide-in-himachal-kills-3-of-sikar-family-one-from-jaipur
landslide-in-himachal-kills-3-of-sikar-family-one-from-jaipur 
क्राइम

हिमाचल में भूस्खलन से सीकर परिवार के 3, जयपुर के एक व्यक्ति की मौत

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में सीकर के एक परिवार के तीन लोगों सहित राजस्थान के चार लोग मारे गए। दूसरी मृतक जयपुर की 34 वर्षीय दीपा शर्मा थी, जो अपनी आकस्मिक मृत्यु से कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर रही थी। अपने ट्विटर पेज पर अपने परिचय में दीपा ने कहा है : मैं आईएएस/आईपीएस, आईआईएम, आइवी लीग स्कूल पास आउट, कोई सेलिब्रिटी या कोई राजनेता नहीं हूं, लेकिन मुझे विश्वास है, कुछ वर्षों में लोग मेरा नाम अच्छी तरह से जानेंगे। उनके फॉलोअर्स यह सोचकर हैरान हैं कि कुछ घंटे पहले उनके साथ बातचीत करने वाली महिला अब नहीं रही। अन्य मृतकों की पहचान सीकर के बजाज रोड (मेश्वरी धर्मशाला के पास), उनके बेटे अनुराग बियाणी (35) और बेटी ऋचा बियाणी (25) की रहने वाली 55 वर्षीय माया देवी बियाणी के रूप में हुई है। अनुराग मुंबई में कंपनी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत था, जहां पूरा परिवार रहता था। हालांकि, सीकर में उनका एक घर है, जहां उनके चाचा रहते हैं। एक महीने पहले अनुराग ऋचा, मां, पिता नंदकिशोर और बड़ी बहन को लेकर राजस्थान आया था। दो दिन पहले वह अपनी छोटी बहन और मां के साथ ग्रुप टूर पर हिमाचल गया था। उनके पिता सीकर में रह गए थे, जबकि बड़ी बहन मुंबई लौट आई थी। --आईएएनएस एसजीके