क्राइम

सस्ते में फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 01 फरवरी, (हि. स.)। मुंबई की रहने वाली एक महिला को उसके परिचित व्यक्ति ने सस्ते में फ्लैट देने के नाम पर 12 लाख की ठगी की है। पीडि़त महिला की शिकायत पर पालघर जिले की विरार पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मुंबई, दादर लोहमार्ग पुलिस क्वाटर में रहने सुनन्दा आसाराम नितनवरे (48) ने पुलिस को बताया कि 2016 में विरार पूर्व के फूलपाड़ा में रहने वाले उसके परिचित विजय दत्तात्रय कांबली व बजरंग लाल शर्मा ने उसे कहा कि वह उसे दादर स्थित बाया पार्क में सरकारी कोटे से सस्ते में फ्लैट दिला देंगे। नितनवरे ने विरार स्टेशन के पास उसे दो किस्तों में चेक व नकदी के माध्यम से 12 लाख 16 हजार रुपये दे दिए। चार साल बीत जाने के बाद कांबली व शर्मा ने महिला को न तो फ्लैट दिया और न ही उसके रुपये लौटाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/राजबहादुर-hindusthansamachar.in