kidnapping-of-minor-teenager-mother-lodged-fir
kidnapping-of-minor-teenager-mother-lodged-fir 
क्राइम

नाबालिग किशोरी का अपहरण, मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Raftaar Desk - P2

छपरा, 30 मार्च (हिस)। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगणी परसा गांव से एक किशोरी का अपहरण कर लिए जाने के आरोप में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अपहृत किशोरी जोगणी परसा गांव निवासी है। उसकी मां ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह परसा बाजार पर सामान खरीदने के लिए गई थी और वापस नहीं लौटी। खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चला है । आशंका व्यक्त की गई है कि किशोरी का अपहरण उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुरोमरतह गांव के रहने वाले विकास सिंह चौहान के द्वारा अपहरण कर लिया गया है। आरोप है कि किशोरी की पहले से विकास के साथ मोबाइल पर बातचीत होती थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और किशोरी को बरामद करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस किशोरी तथा आरोपी युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस को भी आशंका है कि प्रेम प्रसंग में किशोरी युवक के साथ घर छोड़कर चली गई है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा