kidnapped-child-rescued-from-the-clutches-of-miscreants-within-36-hours
kidnapped-child-rescued-from-the-clutches-of-miscreants-within-36-hours 
क्राइम

36 घंटे के अंदर अपहृत बालक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया

Raftaar Desk - P2

दतिया, 30 जून (हि.स.)। दतिया पुलिस ने 36 घंटे के अंदर अपहृत बालक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी करन सिंह साक्य ने 28 जून को पण्डोखर थाने में 12 वर्षीय पुत्र के अपहृत होने की शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल पण्डोखर थाने पहुंचे और फरियादी से घटना के बारे में चर्चा की और चार टीमों का गठन किया। अलग-अलग स्थानों पर टीमे भेजी गई। टीमो में अपहरत की तलाशी के लिए अपहरण कर्ताओं के परिजनो, रिश्तेदारो, परिचितों एवं दोस्तो की जानकारी एकत्रित की। दतिया, भिण्ड, उरई, जिला जालौन, जिले के कई स्थानों पर दविश की गई। पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बावली थाना नंनदी गांव जिला जालौन उ.प्र. में चार बदमाश एक लड़के के साथ देखे गये और बीहड़ की तरफ जा रहे है। सूचना के आधार पर बताये स्थान पर पहुंचे चार बदमाश बच्चें को पकड़े हुये थे टीम द्वारा घेर कर सभी बदमाशों को पकड़ा व अपहरत बालक को अपने अभिरक्षा में लिया। पुलिस पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम इंदल उर्फ कुंवर बताया पकड़े हुये बदमाशों से भी नाम पते पूछे गये। जिन्होंने लालू पाल दतिया का होना बताया तथा शेष अपहरत कर्ताओं की धर पकड़ के लिए दविश दी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी /राजू