kbc-cheated-rs-395-lakh-from-a-rural-woman-by-pretending-to-open-the-prize
kbc-cheated-rs-395-lakh-from-a-rural-woman-by-pretending-to-open-the-prize 
क्राइम

केबीसी ने इनाम खुलने का झांसा देकर देहाती महिला से 3.95 लाख की ठगी

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित उम्मेद नगर में रहने वाली एक महिला को किसी शातिर ने कौन बनेगा करोडपति में इनाम खुलने का झांसा देकर खाते में 3.95 लाख रुपये डलवा दिए। अब शातिर फोन बंद कर बैठा है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर मथानिया थाने में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया गया है। थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि उम्मेद नगर में रहने वाली लीला देवी पत्नी मुकनाराम की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके पास में गत 17 मार्च को किसी शख्स का फोन आया और केबीसी में इनाम खुलने की बात की। तब उसे इनाम में अलग अलग रकम बताई गई। झांसे में आई लीलादेवी ने परिवार वालों को भी बात नहीं बताई। फिर उसने 19 अप्रेल तक शातिर के खातेे में अलग अलग नंबरों पर पैसे डलवा दिए। पीडि़ता ने अपने घर के गहने भी बेच डाले। इस तरह शातिर ने उसके पास से 3.95 लाख रुपये ऐंठ लिए। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप