क्राइम

कलयुगी पौते ने दादी की हथौड़े से पीट पीटकर की हत्या

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (हि.स.)। शाहदरा के पूर्वी रोहताश नगर इलाके में कलयुगी पौते ने दादी की हथौड़े से पीट पीटकर हत्या कर दी। दादी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पौते को नए साल की पार्टी के लिए रुपए नहीं दिए थे। बस इसी बात पर गुस्से में आकर पौते ने दिल दहला देने वाली इस वारदात को अंजाम दिया और दादी के कमरे के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया। सुबह शक होने पर परिजनों ने जब कमरे का ताला तोड़ा तो वारदात का पता चला। जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतका की पहचान सतीश कुमारी जॉली (73) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पौते करण (18) को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, सतीश कुमारी अपने छोटे बेटे संजय व उसके परिवार के साथ शाहदरा के पूर्वी रोहताश नगर इलाके में रहती थीं। बड़ा बेटा मनोज परिवार के साथ अलग रहता है। संजय के परिवार में पत्नी, बड़ा बेटा करण व छोटा बेटा ध्रुव है। करण मेरठ के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। मनोज ने बताया कि रविवार सुबह उनके भाई संजय ने फोन कर बताया कि मां के कमरे के बाहर ताला लगा है और फोन भी नहीं उठा रही हैं। उनका कुछ पता भी नहीं चल रहा है। मनोज तुरंत मां के घर पहुंच गया। शंक होने पर कमरे का ताला तोड़ दिया। जब परिवार के सदस्य अंदर पहुंचे तो सभी के पैरों तले जमीन निकल गई। बुजुर्ग सतीश कुमारी कुर्सी पर मृत पड़ी थीं। फर्श पर खून पड़ा था और पास में खून से सना एक हथौड़ा पड़ा था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्राइम सीन इंवेस्टिगेट कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया। किरायदार पर गया शक, खुला राज पुलिस ने मौके से मिले हथौड़े के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि यह हथौड़ा किरायेदार का है। पुलिस को पहला शक किरायेदार पर गया। पुलिस ने किरायदार से पूछताछ की तो पूरा राज खुल गया। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार रात मृतका का पौता करण आया था। वहीं उससे हथौड़ा मांगकर ले गया था। पुलिस ने करण को तलाशा, लेकिन वह फरार मिला। पुलिस ने संजय से करण के पास फोन करवाया। किसी तरह संजय ने बेटे को घर आने के लिए मनाया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ तो उसने दादी की हत्या करने की बात कबूल ली। आरोपित पौने ने किया खुलासा गिरफ्तारी के बाद आरोपित पौते करण ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी मनाने की योजना बनाई थी। उसने पार्टी के लिए दादी से रुपए मांगे, लेकिन दादी ने रुपए देने से इंकार कर दिया। उसने गुस्से में आकर किरायदार से हथौड़ा मांगा और फिर दादी पर हथौड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी। सूत्रों की मानें तो करण के नशा लेने के बारे में पता चला है। वह पार्टी में दोस्तों के साथ नशा करने वाला था। यह बात दादी को पता थी। इसी लिए उन्होंने पौते को रुपए नहीं दिए थे। हालांकि परिजनों ने करण के नशा करने की बात से इंकार किया। फिलहाल पुलिस करण से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in