junior-engineer-of-municipal-corporation-arrested-taking-bribe-of-12-thousand-rupees
junior-engineer-of-municipal-corporation-arrested-taking-bribe-of-12-thousand-rupees 
क्राइम

नगरपालिका का कनिष्ठ अभियन्ता 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,16 अप्रैल(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए नागौर जिले के कुचामन सिटी नगरपालिका के कनिष्ठ अभियन्ता को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर उप अधीक्षक पुलिस जाकिर अख्तर ने बताया कि एसीबी कार्यालय सीकर में परिवादी द्वारा शिकायत दी थी कि नागौर जिले के कुचामन सिटी नगरपालिकामें किये गये विभिन्न कार्यो के फाइनल बिल पास करने की एवज में कनिष्ठ अभियन्ता नगरपालिका कुचामनसिटी नागौर कमलेश द्वारा 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कमलेश निवासी गांव खंवर रोल जिला नागौर हाल कनिष्ठ अभियन्ता नगरपालिका कुचामनसिटी नागौर को परिवादी से 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर