क्राइम

शराब तस्करी की रोकथाम के लिए झारखंड और यूपी पुलिस करेगी सहयोग

Raftaar Desk - P2

डेहरी आन सोन, 30 जनवरी (हि.स.)। सोन तटीय और कैमूर पहाड़ी से घिरे रोहतास जिले के सीमावर्ती झारखंड राज्य के पलामू और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर संयुक्त अभियान चलाने पर सहमति बनी है। एसपी आशीष भारती ने शनिवार शाम यहां अपने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झारखण्ड के हुसैनाबाद के एसडीपीओ जितेंद्र कुमार व उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान ) राजीव रंजन के साथ अपराध व शराब तस्करी रोकने को ले समन्वय बनाने तथा सूचना के आदान प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी में सबसे बड़ी बाधा सीमावर्ती राज्यो से हो रही शराब की तस्करी है ।जिले के पूर्वी छोर झारखण्ड से जुड़ता है वही दच्छिनी यूपी के सोनभद्र से ।शराब तस्करी की रोकथाम को दोनों राज्यो से सोन नदी व सड़क मार्ग पर सहयोग को भरोसा दिलाया । मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र-hindusthansamachar.in