jewelry-locker-servant-worth-rs-125-crore-rupees-escaped
jewelry-locker-servant-worth-rs-125-crore-rupees-escaped 
क्राइम

एक्सपोर्टर के सवा करोड़ रुपए कीमत के जेवर लोकर नौकर फरार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। वसंत विहार इलाके में रहने वाले और इम्पोर्ट व एक्सपोर्ट का काम करने वाले एक शख्स का नौकर ही घर से करीब सवा करोड़ रुपए का सोना चोरी कर फरार हो गया। बताया जाता है कि वह मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है और अपने गांव जाने के लिए उसने अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लिया था। उधर, उसके जाने के बाद पीड़ित एक्सपोर्टर को पता चला कि घर से करीब सवा करोड़ रुपए के कीमत का सोना गायब है। घटना के बाद पीड़ित ने स्थानीय वसंत विहार थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया। घटना के बाद से ही उसका फोन भी बंद आ रहा है। फिलहाल पुलिस टीम उसकी तलाश में झारखंड रवाना हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक्सपोर्टर की पहचान राहुल गुप्ता के तौर पर की है, जो वसंत विहार इलाके के पूर्वी मार्ग पर रहते हैं। वे एक एक्सपोर्ट कंपनी के निदेशक हैं। अपने बयान में उन्होंने बताया कि गत 15 जनवरी को वे ढाई किलो सोने के जेवर कस्टम से रिलीज करवाकर घर लाए थे। जो उस दिन से घर पर ही रखा हुआ था। इसी बीच गत 11 फरवरी को उनका घरेलू सहायक अनिल कुमार अचानक से घर फरार हो गया। बाद में उसने फोनकर बताया कि उसके पिता की तबीयत खराब है, इसलिए वह झारखंड स्थित अपने गांव जा रहा है। उसके जाने के कुछ दिनों के बाद जब एक दिन पीड़ित को पता चला कि घर में रखे ढाई किलोग्राम सोने के जेवर गायब हैं। जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई गई। उन्होंने अपने बयान में बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से एक्सपोर्ट का काम पिछले करीब एक साल से रूका हुआ है। जिसकी वजह से इतनी बड़ी मात्रा में सोने के जेवर घर पर ही रखे हुए थे। जिसे मौका देखकर आरोपी लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी