क्राइम

जेईएन भर्ती परीक्षा में सेलेक्शन करवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये हड़पे

Raftaar Desk - P2

जयपुर,01 जनवरी ( हि.स.)। जवाहर सर्किल थाना इलाके में जेईएन भर्ती परीक्षा में सेलेक्शन करवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपित द्वारा ओएमआर शीट बदलने का झांसा दिया था। फिलहाल पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई दिनेशचंद ने बताया सवाईमाधोपुर हाल जगतपुरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जयप्रकाश मीणा ने मामला दर्ज करवाया है कि जब वह जेईएन भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उसकी जान पहचान सवाईमाधोपुर में बामनवास के रहने वाले अजय मीना से हुई थी। अजय ने अपना कर्मचारी चयन बोर्ड में अपनी गहरी पहचान बताकर जयप्रकाश को कहा कि वह जेईएन भर्ती परीक्षा में उसकी ओएमआर शीट बदलवाकर सेलेक्शन करवा देगा। इसकी एवज में आठ लाख रुपये का खर्चा लगेगा। पहले तो पीडित जयप्रकाश ने इंकार कर दिया, लेकिन अजय ने अपना विश्वास जमाया तो झांसे में आकर जयप्रकाश ने 20 दिसंबर को अजय को आठ लाख रुपये दे दिए। इसके बाद पेपर ही निरस्त हो गया। जयप्रकाश ने रुपये लौटाने को कहा तो अजय टालमटोल करने लगा। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंचा और धोखाधडी मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in