क्राइम

जामताड़ा: छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। जामताड़ा साइबर पुलिस ने नारायणपुर तथा करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 11 मोबाइल, 24 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड तथा एक बाइक बरामद की गयी है। यह जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव से साइबर अपराधी शराफत अंसारी तथा बाकूडीह गांव से अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया गया है। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शिवधन मरांडी, संतोष बास्की तथा जाबिर हुसैन को कोरबंधा गांव से गिरफ्तार किया है। साथ ही घोषबाद गांव से सरफुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग अपने आप को बैंक का अधिकारी बताकर लोगों से एटीएम का पासवर्ड पूछते थे और फिर उनके खाते से पैसा उड़ा लेते थे। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना-hindusthansamachar.in