jampk-cyber-police-recovers-rs-30-lakh-from-fraudsters
jampk-cyber-police-recovers-rs-30-lakh-from-fraudsters 
क्राइम

जम्मू-कश्मीर साइबर पुलिस ने धोखेबाजों से 30 लाख रुपए बरामद किए

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर साइबर पुलिस ने दो वरिष्ठ नागरिकों के बैंक खातों से जालसाजों द्वारा निकाले गए 30 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। साइबर पुलिस कश्मीर जोन श्रीनगर द्वारा त्वरित कार्रवाई के कारण साइबर धोखाधड़ी के दौरान दो वरिष्ठ नागरिकों के बैंक खातों से निकाली गई 30 लाख रुपए की राशि को पुन: प्राप्त करने में मदद मिली। पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक का हवाला देते हुए कहा, घोटालों से सावधान रहें, साइबर जालसाजों के झांसे में न आएं। --आईएएनएस एचएमए/आरजेएस