jaipur39s-sog-arrested-a-woman-who-cheated-people-by-implicating-him-in-premjal-from-shahjahanpur
jaipur39s-sog-arrested-a-woman-who-cheated-people-by-implicating-him-in-premjal-from-shahjahanpur 
क्राइम

जयपुर की एसओजी ने प्रेमजाल में फंसाकर लोगों को ठगने वाली महिला को शाहजहांपुर से किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

शाहजहांपुर, 07 मार्च (हि.स.)। प्रेमजाल में फंसाकर लोगों को ठगने वाली एक महिला को जयपुर एसओजी ने शाहजहांपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जयपुर के मीनावाला निवासी वंशीलाल द्वारा वर्ष 2016 में जयपुर के थाना एसओजी पर एक ऐसे गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें शामिल महिलाएं लोगों को प्रेमजाल में फंसाती और फिर बलात्कार तथा छेड़खानी जैसे मुकदमों का फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठने का काम करती थी। उक्त मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नारकोटिक्स) रामगोपाल शर्मा द्वारा की जा रही थी। रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जयपुर एसओजी के साथ शाहजहांपुर की थाना रामचंद्र मिशन पुलिस से सम्पर्क किया और घटना में वांछित महिला प्रियंका उर्फ पूजा उर्फ नैना वर्मा के यहां छिपे होने की जानकारी दी। रामचन्द्र मिशन पुलिस व राजस्थान एसओजी की संयुक्त टीम ने सर्विलांस की मदद से सुबह करीब ग्यारह बजे प्रियंका उर्फ पूजा उर्फ नैना को मिश्रीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि प्रियंका उर्फ पूजा उर्फ नैना थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला विजय पुर रेती में बीते कई वर्षों रह रही थी। इसके चार अन्य साथी उधम सिंह नगर निवासी प्रीति कौर तथा जयपुर निवासी अखिलेश शर्मा एडवोकेट, गिरीश पवार व कैलाशचन्द्र को जयपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जा चुकी है। जयपुर पुलिस प्रियंका को 2016 से तलाश रही थी। लेकिन वो जयपुर पुलिस से बचते हुए शाहजहांपुर में रह रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/दीपक