क्राइम

जगदलपुर : अज्ञात सायबर अपराधी की धमकी से पूरा परिवार परेशान

Raftaar Desk - P2

अज्ञात सायबर अपराधी की धमकी से पूरा परिवार परेशान जगदलपुर, 05 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली अंर्तगत एक परिवार किसी अज्ञात सायबर अपराधी से परेशान है। अज्ञात आरोपित धमकी दे रहा है कि अगर उसके मनमाफिक बातचीत मोबाइल पर नहीं की गई, तो वह ऐसा करने वाला है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। आरोपित नंबर बदल-बदलकर परिवार को धमकी दे रहा है और आपत्तिजनक मैसेज पूरे परिवार को भेज रहा है। इस मामले की शिकायत एक फरवरी को जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन वर्ष पहले जगदलपुर की एक महिला की दोस्ती फेसबुक पर एक युवक से हुई। युवक ने बातों में उलझाकर महिला से ईमेल आईडी और पासवर्ड ले लिए। ईमेल के जरिए युवक ने संपर्क नंबर हासिल कर लिए है। महिला को ब्लैकमेल करते हुए उसने परिवार, परिचितों को महिला के बारे में आपत्तिजनक मैसेज भेजना शुरू कर दिया। परेशान महिला ने अपने पति को इसकी जानकारी दी। पीड़ित पक्ष के अनुसार, इसकी पहली सूचना कोतवाली पुलिस को 30 दिसंबर 2020 को दी गई, लेकिन अब तक अज्ञात सायबर अपराधी नहीं पकड़ा गया। वह बराबर मोबाइल और सोशल मीडिया में महिला और उसके परिजनों को धमकी देता रहा। पीड़ित परिवार ने 5 जनवरी 2020 को सीधे एसपी को इसकी लिखित शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी अज्ञात सायबर अपराधी नहीं पकड़ा गया है। सीएसपी हेमसागर सिदार ने कहा कि पीड़ित परिवार की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in