क्राइम

जगदलपुर : 49 लाख की ठगी के मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर,14 जनवरी (हि.स.)। जिले के नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर 49 लाख रुपये की ठगी के मुख्य आरोपित चंद्रकिरण ओगर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, मामला दर्ज हुए लगभग 03 महीने बीतने के बावजूद भी पुलिस चंद्रकिरण ओगर का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हालांकि इस गिरोह के अन्य 03 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपित फरार है। उल्लेखानीय है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने वाली चंद्रकिरण ओगर और उसके अन्य दो साथियों ने लगभग 1 दर्जन से अधिक बेरोजगारों को एनएमडीसी स्टील प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 49 लाख रूपये की ठगी कर ली थी। प्रार्थियों ने कोतवाली पुलिस थाना में ठगी के चारो आरोपित के विरूध्द मामला दर्ज कराया था। हालांकि पुलिस ने इस गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी मुख्य आरोपित चंद्रकिरण ओगर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में सीएसपी हेमसागर सिदार का कहना है कि लगातार आरोपित की पतासाजी की जा रही है और पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in