interstate-robbers-caught-by-police-looted-120-lakh-from-automobile-businessman
interstate-robbers-caught-by-police-looted-120-lakh-from-automobile-businessman 
क्राइम

पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय लुटेरे, ऑटोमोबाइल कारोबारी से लूटे थे 1.20 लाख

Raftaar Desk - P2

-चार लूट की घटनाओं का हुआ खुलासा ग्वालियर, 12 मार्च (हि.स.)। ग्वालियर में बढ़ी रही लूट की वारदातों के बीच पुलिस ने ऐसे अंतरराज्यीय शातिर गिरोह को दबोचा है, जो लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम देता था। आंतरी पुलिस ने हाल ही में ऑटोमोबाइल कारोबारी से 1.20 लाख रुपए की लूट की वारदात का खुलासा है। पकड़े गए लुटेरों से लूट की चार वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को दबोच लिया है। वहीं इस गिरोह के चार सदस्य अभी भी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आंतरी थाना क्षेत्र स्थित भरभरी पुल पर ऑटोमोबाइल कारोबारी राजेश गिरमानी डबरा से बस से लौट रहे थे, उस समय आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और बदमाश हथियारों के बल पर उनसे एक लाख बीस हजार रुपए लूट कर ले गए थे। वारदात के बाद से ही पुलिस व अपराध शाखा सहित आधा दर्जन टीमें लुटेरों की तलाश में लगाई गई थी। पुलिस को पड़ताल में कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज मिले और फुटेज के आधार पर एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उससे कई खुलासे हुए और उसने बताया कि उनकी गैंग ने अभी तक चार वारदातों को अंजाम दिया है और करीब एक दर्जन लुटेरे उनकी गैंग में हंै। मामले का खुलासा होते ही अपराध शाखा, डबरा थाना प्रभारी विनायक शुक्ला, टेकनपुर चौकी प्रभारी आनंद कुमार, उप निरीक्षक देवेन्द्र लोधी, सहायक उप निरीक्षक राजीव सोलंकी, राजकुमार राजावत, गजेन्द्र गुर्जर प्रधान आरक्ष्क चंद्रवीर गुर्जर, आरक्षक रणवीर यादव, रूपेश शर्मा, नवीन पाराशर, जितेन्द्र तिवारी, विश्ववीर जाट की अलग-अलग टीमें बनाई और एक साथ दबिश दी और पांच लुटेरों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम अमित गुर्जर, दीपक वंशकार, लखन चौहान उर्फ मामा, राहुल रावत व विक्की वंशकार बताए हंै। साथ ही उनके चार अन्य साथियों के घर पर दबिश दी तो वह फरार मिले हंै। इन घटनाओं को दिया था अंजाम: पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आंतरी में ऑटोमोबाइल कारोबारी से लूट के साथ ही डबरा में मोटरसाइकिल लूट व पिछोर में दो मोटरसाइकिल लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए बदमाशों से अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। जिस पर पुलिस टीम पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद