internet-services-suspended-in-hanumangarh-rajasthan
internet-services-suspended-in-hanumangarh-rajasthan 
क्राइम

राजस्थान के हनुमानगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 12 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में विश्व हिंदू परिषद के एक नेता पर बुधवार रात हमला हुआ। जिसके चलते सांप्रदायिक तनाव इतना बढ़ गया कि जिला प्रशासन को इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी। विश्व हिंदू परिषद के नेता को बीकानेर रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कुछ अज्ञात लोगों ने बुधवार रात विहिप नेता सतवीर सहारन पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें राजकीय जिला अस्पताल हनुमानगढ़ ले जाया गया। काफी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। जैसे ही यह खबर फैली, लोगों ने प्र्दशन करना शुरू कर दिया। सड़के जाम कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि हनुमानगढ़ में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। हालांकि प्रशासन ने हनुमानगढ़ जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। --आईएएनएस पीके/एसकेके