infamous-looter-and-a-rogue-of-rs-50000-rewarded-by-special-cell
infamous-looter-and-a-rogue-of-rs-50000-rewarded-by-special-cell 
क्राइम

कुख्यात लूटेरा और 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश चढ़ा स्पेशल सेल के हत्थे

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराज्यीय गैंग का कुख्यात लुटेरा और 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश शकील उर्फ मिस्त्री दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपित को एक पिस्टल और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित शकील एटीएम लूट की 12 वारदातों में वांछित था, जिन वारदातों में उसने लाखों रुपए की लूट की थी। फिलहाल आरोपित से पूछताछ करते हुए गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में स्पेशल सेल की टीम पता लगा रही है। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि आरोपित को इंस्पेक्टर शिव कुमार, इंस्पेक्टर करमबीर सिंह और इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम ने एसीपी अत्तर सिंह की निगरानी में तीन महीने तक तलाश करने के बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह मूलरूप से हरियाणा के नूह का रहने वाला है और कुख्यात मेवाती गैंग का सदस्य भी है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित अपने एक अन्य साथी से मिलने पहुंचा था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह एटीएम लूट से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर देता था, फिर गैस कटर की सहायता से एटीएम मशीन को काटकर वहां से कैश लेकर फरार हो जाता था। आरोपित ने बताया कि वह मुख्य रूप से मेकैनिक के तौर पर काम करता था, जिसकी वजह से लूट के दौरान उससे गैस कटर व अन्य औजारों का इस्तेमाल कराया जाता था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी