indian-air-force-plane-mirage-2000-crashes-in-mp-pilot-out-safely
indian-air-force-plane-mirage-2000-crashes-in-mp-pilot-out-safely 
क्राइम

मप्र में भारतीय वायुसेना का विमान मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित बाहर

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिराज 2000 विमान गुरुवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना भिंड के बरौली क्षेत्र के पास मनकाबाग गांव में हुई, जो राज्य की राजधानी भोपाल से लगभग 500 किलोमीटर दूर है। विमान को लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे। एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा लिए गए वीडियो में पायलट को पैराशूट की मदद से आसानी से नीचे उतरते हुए दिखाया गया है। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। भिंड जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और पायलट ने खुद को सुरक्षित रूप से बचा लिया, हालांकि वह मामूली रूप से घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ग्रामीणों ने विमान को देखा और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि विमान ने सुबह ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस से उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना ने कहा, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान को आज सुबह मध्य क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम