क्राइम

अवैध पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रहे तीन विदेशी किए गए डिपोर्ट

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। अवैध पासपोर्ट और वीजा के उत्तम नगर इलाके में रहने वाले तीन विदेशी नागरिकों को पकड़कर द्वारका पुलिस ने डिपोर्ट कर दिया है। डिपोर्ट किए गए विदेशी नागरिकों में दो नाइजीरिया के हैं, वहीं तीसरा शख्स सुडान का रहने वाला है। उन्हें पकड़ने के बाद पुलिस ने जब उनके वीजा की जांच की तो पता चला कि उनका वीजा काफी पहले ही एक्सपायर कर गया था, लेकिन उसके बाद भी वे लम्बे समय से भारत में रह रहे थे। डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तम नगर इलाके में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक रहते हैं। जिनमें से कई विदेशी नागरिकों के बिना वैध वीजा और पासपोर्ट के रहने की सूचना मिल रही थी। इनमें से कई विदेशी नागरिकों के बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करी और ऑनलाइन फ्रॉड के कामों में जुटे होने का पता चला। इसी बीच गश्त के दौरान गत 19 जनवरी को पुलिस की टीम ने बिना वैध दस्तावेज के इलाके में रह रहे नाइजीरियन नागरिक इकेचुकवू क्लेमेंट ओकाफोर और ओगेचूकवू मैरीअन्न इजेओके व सुडानी नागरिक फवाज हाशिम एलतहेर अली को पकड़ लिया। बता दें कि इस साल जनवरी से लेकर अबतक 20 विदेशी नागरिकों को एफआरआरओ के साथ मिलकर वीजा उल्लघंन के मामले में डिपोर्ट किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in