illegal-gambling-game-in-the-name-of-buffalo-war
illegal-gambling-game-in-the-name-of-buffalo-war 
क्राइम

भैंसों के युद्ध के नाम पर चल रहा अवैध जुए का खेल

Raftaar Desk - P2

मोरीगांव (असम), 14 फरवरी (हि.स.)। मोरीगांव जिला के सदर थाना अंतर्गत गसगुड़ी इलाके में भैंसों के युद्ध के नाम पर जुआ का गोरखधंधा कुछ लोगों द्वारा चलाए जाने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भैंसों का युद्ध आयोजित कराने वाली कमेटी और पुलिस की मिलीभगत से सदर थाना के समीप भैंसों के युद्ध के नाम पर प्रतिदिन लाखों रुपए का जुआ का खेल चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस अभियान चलाती है लेकिन, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगती। जुआ का पूरा गोरखधंधा पुलिस की मिलीभगत से चलने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि फैंसों का युद्ध कराए जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है। बावजूद, रामपुरा के नाम पर आश्रम के विभिन्न हिस्सों में भैंसों का युद्ध आयोजित जाता है। स्थानीय लोगों ने भैंसों के युद्ध के नाम पर चलने वाले अवैध जुआ को जल्द से जल्द बंद कराए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in