क्राइम

अपमानित कर युवक को पीटा, बाप-बेटा सहित छह पर केस दर्ज

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 24 जनवरी (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम अरन्या में पंचायत भवन के समीप गांव के छह लोगों ने मिलकर युवक को बेइज्जत किया और विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को बाप-बेटा सहित छह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम अरन्या निवासी कालूराम (65) पुत्र धूलजी दांगी ने बताया कि बीती शाम पंचायत भवन के समीप गांव के कैलाश, शिवप्रसाद पुत्र मांगीलाल दांगी, सुरेश पुत्र शिवप्रसाद, रामेश्वर पुत्र कैलाश, अमृत पुत्र देवचंद और रामबाबू पुत्र बजेसिंह निवासी अरन्या उसके लड़के के साथ गाली-गलौंज करने लगे। विरोध करने अपमानित किया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 355, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक-hindusthansamachar.in