hong-kong-a-fierce-fire-broke-out-in-a-cargo-ship
hong-kong-a-fierce-fire-broke-out-in-a-cargo-ship 
क्राइम

हॉन्गकॉन्ग : कार्गो शिप में लगी भयंकर आग

Raftaar Desk - P2

हॉन्गकॉन्ग, 3 जून (आईएएनएस)। हॉन्गकॉन्ग के तट पर गुरुवार को एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई, जिस पर बाद में काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सरकार के हवाले से बताया, यह आग बुधवार को शाम 5:26 बजे लगी। उस वक्त मेटल स्क्रैप से लदा यह जहाज त्सिंग यी के दक्षिण के लिए रवाना होने वाला था। रात 11.09 बजे भी इसकी तीव्रता तीसरे अलार्म तक आंकी गई, जबकि सबसे उच्चतम तीव्रता 5 अलार्म तक होती है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 120 मीटर लंबे इस मालवाहक जहाज में करीब 2,000 टन धातु का कबाड़ ढोया जा रहा था। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस