home-guards-will-stop-illegal-mining-in-mp
home-guards-will-stop-illegal-mining-in-mp 
क्राइम

मप्र में अवैध खनन रोकेंगे होमगार्ड

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम में होमगार्ड सैनिकों की खनिज विभाग मदद लेगा। राज्य में लगभग ढाई सौ होमगार्ड सैनिकों की इस काम में तैनाती की जाएगी। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग ने खनिज राजस्व संग्रहण और खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए होमगार्ड सैनिकों की मांग की थी। इसके आधार पर गृह विभाग ने 248 होमगार्ड सैनिक खनिज विभाग को उपलब्ध कराना तय किया है। राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि खनिज साधन विभाग को मध्य प्रदेश होमगार्ड अधिनियम 2016 में वर्णित शर्तों के आधार पर जिलेवार होमगार्ड सैनिक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम