historyheater-arrested-with-500-grams-of-charas-police-sent-to-jail
historyheater-arrested-with-500-grams-of-charas-police-sent-to-jail 
क्राइम

500 ग्राम चरस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Raftaar Desk - P2

औरैया, 01 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पाता चौकी पुलिस ने बीती रात एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 500 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़े गये युवक के ऊपर 09 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, वह हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सोमवार को यह खुलासा पुलिस ने की। फफूंद थाना क्षेत्र के पाता चौकी इंचार्ज पंकज तोमर रविवार की शाम गश्त पर थे, जैसे ही पाता गेट के पास स्थित चौहान ढाबा के सामने पहुंचे। उन्हें एक संदिग्ध दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस पास गई। पुलिस आती देख वह भागने लगा, जिसपर पुलिस बल ने पीछा करके पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम सतीश उर्फ हथौड़ा पुत्र अर्जुन सिह निवासी ग्राम पाता थाना फफूंद बताया है। पुलिस ने बताया पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में 09 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, फफूंद थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। बरामद चरस की कीमत 02 लाख रुपये बताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील