history-sheeter-of-malviya-nagar-police-station-and-habitual-crook-rupa-meena-chadha-police
history-sheeter-of-malviya-nagar-police-station-and-habitual-crook-rupa-meena-chadha-police 
क्राइम

मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर व आदतन बदमाश रुपा मीणा चढा पुलिस के हत्थे

Raftaar Desk - P2

जयपुर,18 मार्च (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए दौसा में एक साल पहले जीवा हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आदतन बदमाश रुपा मीणा को श्याम नगर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। जिसे खोह नागोेरियान थाना पुलिस के सुपुर्द कर दौसा पुलिस को सूचना दी गई। गुरुवार सुबह दौसा पुलिस टीम थाने पहुंची और आरोपित रुपा मीणा को अपने साथ दौसा ले गई। आरोपित रुपा मीणा मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों सहित सवाईमाधोपुर और दौसा जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, फायरिंग और मारपीट के बीस से अधिक मामले दर्ज है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए रूपनारायण मीणा उर्फ रूपा मीणा (34) गणेश विहार 2 माडल टाउन, मालवीय नगर को गिरफ्तार किया है। जो पिछले एक साल पहले दौसा जिले में जीवा मीणा हत्याकांड में नामजद आरोपी था। वह वारदात के बाद से फरार चल रहा था और उज्जैन, जम्मू-कश्मीर व अन्य राज्यों में बार-बार स्थान बदल कर फरारी काट रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही थी। पुलिस उपायुक्त जयपुर (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि फरारी के दौरान रूपा मीणा अपनी गैंग में नये-नये युवकों को साथ लेकर जयपुर शहर की नामी गैंग के बदमाश को जान से मारने की योजना बनाकर गैंगवार करने की फिराक जयपुर शहर में घूम रहा है। जिस सीएसटी टीम द्वारा जयपुर के आसपास इलाको में निगरानी रखी गई। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित रूपा मीणा को श्याम नगर थाना इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपित रूपा मीणा मालवीय नगर थाने का हिस्टीशीटर है। उसके खिलाफ जयपुर शहर के मालवीय नगर, सांगानेर सदर, जवाहर सर्किल, वैशाली नगर, गांधी नगर, शिप्रा कानोता, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर एवं दौसा में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स, आर्म्स का प्रयोग कर फायरिंग करने, मारपीट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर