hindu-organizations-erupt-when-baghpat39s-remains-are-found-in-baghpat
hindu-organizations-erupt-when-baghpat39s-remains-are-found-in-baghpat 
क्राइम

बागपत में ​गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठन भड़के

Raftaar Desk - P2

बागपत,15 मई (हि.स.)। जनपद के नौरोजपुर रोड स्थित एक भट्ठे के पास शनिवार को गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए। आरोप है कि ईद पर्व पर गोवंश का कटान किया गया है। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए मामले की जांच शुरु कर दी। नौरोजपुर रोड पर एक भट्ठे के पास खेत व कुएं में गोवंश के अवशेष पड़े थे। शनिवार को लोग खेत के पास से गुजरे तो उन अवशेष को देखकर इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को दी। मौके पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही मौके पर पहुंचकर जांच की और गोवंश के अवशेषों को कब्जे में लेकर गड्डे में दबवाएं तथा हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को केस का जल्द राजफाश करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने इस मामले में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। खेत में मिले पशु के अवशेष के सैंपल लेकर जांच के लिए पशु पालन विभाग को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि किस पशु और कब घटना कारित की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन