high-voltage-power-wire-collapsed-in-palamu-three-killed
high-voltage-power-wire-collapsed-in-palamu-three-killed 
क्राइम

पलामू में हाई वोल्टेज बिजली तार टूट कर गिरा, तीन की मौत

Raftaar Desk - P2

रांची, 1 फरवरी (आईएएनएस)। पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव में 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन बिजली तार टूटकर गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसा मंगलवार दोपहर का है। मृतकों में लहर बंजारी गांव के नवाडीह टोला निवासी 55 वर्षीय सुरेश चौधरी, 42 वर्षीय बुटन चौधरी, 24 वर्षीय कुश्वर चौधरी हैं। बताया गया कि गांव में कुछ लोग एक सार्वजनिक चबूतरा पर बैठे हुए थे। इसी बीच तेज हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर गिरा। तार गिरने के बाद तत्काल इसकी सूचना मोहम्मदगंज विद्युत सब स्टेशन को दी गयी, लेकिन जबतक बिजली काटी जाती, तब तक तीन लोगों की मौत हो गयी थी। ग्रामीण इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने घटना के विरोध में उंटारी-मंझीआव पथ को घंटो जाम किए रखा। --आईएएनएस एसएनसी/एएनएम