high-speed-bus-overturned-uncontrolled-21-passengers-injured
high-speed-bus-overturned-uncontrolled-21-passengers-injured 
क्राइम

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 21 यात्री घायल

Raftaar Desk - P2

राजगढ़, 23 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम चतरुखेड़ी के नजदीक बीती रात इंदौर से मुरैना जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में बस में सवार महिला,बच्चे सहित 21 यात्री घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार सुबह बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात इंदौर से मुरैना जा रही अमर ट्रेवल्स की बस क्रमांक यूपी 80 ईटी 7964 ग्राम चतरुखेड़ी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 21 यात्री घायल हो गए, जिनमें अभिषेक पुत्र अनिल चैहान, राहुल पुत्र सियाराम, डिंपल पत्नी राहुल, कमलाबाई पत्नी उमरावजी, बिंदूबाई पत्नी राकेश, संजूबाई, अमित पुत्र सियाराम, मौहम्मद आरिफ पुत्र नजीरखां, संदीप पुत्र रामपाल, पूजा पत्नी संदीप, जतिन पुत्र संदीप, सुनील पुत्र ताराचंद, सियाराम पुत्र अंगदराम, शीलाबाई पत्नी सियाराम सहित अन्य यात्री शामिल है,जिनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने अमित(29) पुत्र सियाराम जाटव की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337,184 एमव्ही. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक