hemp-worth-three-lakh-rupees-recovered-in-gaya
hemp-worth-three-lakh-rupees-recovered-in-gaya 
क्राइम

गया में तीन लाख रुपए मूल्य का गांजा बरामद

Raftaar Desk - P2

गया, 02 मार्च (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 29वी वाहिनी बीबी पेसरा,बाराचट्टी पुलिस एवं नारकोटिक्स की टीम गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित हरनाही गांव के जंगलों में झाड़ी में छुपा कर रखे गए गांजा के खेप को मंगलवार को बरामद किया है। सुरक्षाबलो को ये सफलता अफीम की फसल को नष्ट करने के कार्रवाई के दौरान इलाके के सर्च अभियान के दौरान मिली। बरामद किए गए गांजा का वजन 55 किलो 800 ग्राम है।बरामद किए गए गांजा तीन पैकेट में जंगल के झाड़ी में छुपा कर रखा गया था।जब सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी में जुटे थे इसी दौरान पैकेट पर नजर पड़ी।विस्पोटक पदार्थ होने के शक में सुरक्षाबल एलर्ट हो गए जब जांच किया गया तो पैकेट से छुपा कर रखा गया गांजा बरामद हुआ। टीम का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि एसएसबी नक्सल विरोधी अभियान के साथ साथ अफीम की फसल नष्ट करने में अहम भूमिका निभा रही है। ये सफलता अफीम की फसल नष्ट करने के दौरान बरामद किए गए गांजा के खेप को अग्रिम कार्रवाई हेतु बाराचट्टी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।बरामद किए गए गांजा के फसल का अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख रुपये आकि जा रही है।कार्रवाई में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मोहम्मद अफसार, बाराचट्टी पुलिस एवं नारकोटिक्स के टीम शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार