help-was-taken-from-unknown-heavy-atm-card-changed-twenty-five-thousand-withdrawn-from-account
help-was-taken-from-unknown-heavy-atm-card-changed-twenty-five-thousand-withdrawn-from-account 
क्राइम

अनजान से मदद लेना पड़ा भारी, एटीएम कार्ड बदल खाते से निकाले पच्चीस हजार

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। सांगानेर थाना इलाके में एक व्यक्ति को अनजान से मदद लेना बहुत भारी पड़ गया। जहां एटीएम से रुपये निकालने गए एक युवक को मशीन खराब होने की कहकर एक अभियुक्त ने उसकी मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और कुछ देर बाद पीडित के एटीएम से पच्चीस हजार रुपये की नकदी निकाल ली। वारदात का पता पीडित को मोबाइल आए मैसेज से चला। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल सूरज मल ने बताया कि रामसिंहपुरा सांगानेर सदर निवासी नन्द कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे टोंक रोड सांगानेर स्थित पंजाब नैशनल बैंक(पीएनबी) एटीएम पर रुपये निकालने गया था। वहां जैसे ही एटीएम में कार्ड डाला और पासवर्ड लिखने के बाद अचानक हैग हो गया। काफी मशक्कत करने के बाद भी रुपये नहीं निकले तो पास ही खड़े एक अभियुक्त ने कहा कि शायद यह एटीएम खराब हो गया है और पीडित की मदद करने के लिए उसका एटीएम लेकर मशीन में डाल कर पिन अंकित कर प्रोजेस भी किया। जिसके बाद नजर बचाकर एटीएम कार्ड बदलकर रुपये नहीं निकलने की कह कर एटीएम वापस दे दिया। कुद दूरी पर पहुंचने पर उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके एटीएम से पच्चीस हजार रुपए की नकदी निकाली गई है। जिस पर पीडि़त ने एटीएम देखा तो एटीएम बदला हुआ था। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जिस एटीएम से रुपये निकाले गए है वहां से सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल शातिर बदमाश की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप