hathras-police-caught-three-robbers-within-48-hours
hathras-police-caught-three-robbers-within-48-hours 
क्राइम

हाथरस : 48 घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़े तीन लुटेरे

Raftaar Desk - P2

हाथरस, 23 मई (हि.स.)। थाना कोतवाली सहपऊ पुलिस और एसओजी टीम ने 48 घंटे के भीतर सरिया लूट की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का 12 टन सरिया, एक कार, एक ट्रक और अवैध-असलहा मय कारतूस बरामद हुआ है। थाना सहपऊ पर गुरूवार को धीरजवीर पुत्र नाहर सिंह निवासी सेन्ट्रल पार्क थाना क्वार्सी, अलीगढ द्वारा तहरीर दी गई कि मेरा ट्रक सरिया लोड कर सप्लाई के लिए अलीगढ़ से फर्रुखाबाद जा रहा था। तभी ड्राइवर द्वारा बताया गया कि क्वार्सी बाईपास के पास काली कार सवार कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक पर चढ़कर उसको बंधक बना लिया गया। रास्ते मे ट्रक से सरिया उतारकर उसको बंधा हुआ थाना सहपऊ क्षेत्र में छोड़ गये हैं। पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल ने तत्काल टीमों का गठन कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तोंकी गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। सहपऊ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मात्र 48 घंटे में ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर सरिया लूट की हुई घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त में बंटी, योगेन्द्र चौधरी और दीपक चौधरी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल