Hamirpur: Raids in illegal factory, huge amount recovered
Hamirpur: Raids in illegal factory, huge amount recovered 
क्राइम

हमीरपुर: अवैध असलहे की फैक्ट्री में छापेमारी, भारी मात्रा में असलहे बरामद

Raftaar Desk - P2

-असलहे बनाने के उपकरणों के साथ एक आरोपित युवक गिरफ्तार हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जरिया थाना क्षेत्र के अतरौली गांव के बाहर नलकूप में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध असलहे की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहे और असलहे बनाने के उपकरण बरामद करते हुये एक आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि जरिया क्षेत्र के धगवां गांव में एक पार्टी के दौरान नाच गाना चल रहा था तभी महेश पुत्र रतन सिंह अहिरवार नशे में धुत्त होकर स्टेज में पहुंचकर अवैध असलहा लहराते हुये डांस करने लगा। एक युवक के पास चार असलहे लेकर डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कल ही महेश को अवैध असलहा तीन सौ पन्द्रह बोर व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि इस मामले की गहराई से छानबीन करते हुये पुलिस आज उस ठिकाने तक पहुंच गयी जहां नलकूप में अवैध असलहे की फैक्ट्री चल रही थी। चंडौत पुलिस चौकी प्रभारी प्रभुराज सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दारा सिंह ने प्रिन्स कुमार, वेद प्रकाश, विपिन निषाद व अनिल कुमार राजपूत आदि सिपाहियों के साथ अतरौली गांव निवासी मइयादीन के नलकूप में छापेमारी कर पुरैनी गांव निवासी राहुल पाल पुत्र भगवानदास पास को अवैध असलहा देशी बारह बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। छापेमारी में हिस्ट्रीशीटर सतेन्द्र पुत्र प्रजापत राजपूत मौके से भाग निकला। पुलिस ने नलकूप के अंदर से एक तमंचा देशी बारह बोर, दो कारतूस, दो अवैध तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर, एक तमंचा (असलहा) देशी बारह बोर, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा, दो मिस कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर, तीन खोखा कारतूस तथा अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये है। चैकी प्रभारी ने बताया कि अवैध असलहा की फैक्ट्री में छापेमारी के दौैरान फरार हिस्ट्रीशीटर अपराधी की तलाश करायी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in