gwalpada-smuggled-wood-seized-in-large-quantities
gwalpada-smuggled-wood-seized-in-large-quantities 
क्राइम

ग्वालपाड़ाः भारी मात्रा में तस्करी की लकड़ी जब्त

Raftaar Desk - P2

ग्वालपाड़ा (असम), 24 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिला में वन विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में तस्करी की लकड़ी जब्त की गई है। वन विभाग ने ग्वालपाड़ा में तस्करी की लगभग 04 लाख रुपये से अधिक कीमत की लकड़ी जब्त किया है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि ग्वालपाड़ा जिला के लुप्तचर इलाके में वन विभाग की एक टीम शनिवार की तड़के लगभग 03 बजे एक अवैध लकड़ी के मिल को जब्त कर बड़ी मात्रा में शॉल की लकड़ी जब्त किया है। छापामारी टीम ने आठ वाहनों के चलते लगभग चार लाख रुपये से अधिक कीमत की लकड़ी जब्त की। ग्वालपाड़ा वन अधिकारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में अवैध लकड़ी मिल के सभी यंत्रों को जब्त कर लिया गया। छापामारी टीम करीब 04 लाख रुपये कीमत की तस्करी की लकड़ी जब्त कर ग्वालपाड़ा स्थित वन अधिकारी कार्यालय में ले आई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ग्वालपाड़ा के वन अधिकारी शांतना मेधी ने तस्करों और अवैध लकड़ी मिलों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसके चलते तस्करों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद